- Advertisement -
सोलन। हिमाचल में बढ़ते सड़क हादसों ( Road accidents)का एक प्रमुख कारण तेज रफ्तार भी है। जिन स्थानों पर सड़कें चौड़ी हुई हैं, वहां पर कई वाहन चालक तेज रफ्तार( Over speed) से वाहन चलाते देखे जाते हैं, नतीजा हादसे के रूप में सामने आता है। तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस ( Police)ने एक प्लान बनाया है। इसके तहत पुलिस इन दिनों स्पीडोमीटर( Speedometer)के साथ सोलन में गाड़ियों की रफ़्तार को माप रही है और तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाने वालों के चालान( challan)भी काट रही है। सोलन में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 के कुछ स्थानों पर फोरलेन निर्माण( Forelane construction) के बाद तेज़ रफ़्तार से वाहन चलाने वालों की संख्या बढ़ गई है।
कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर फोरलेन के निर्माण के बाद से लगातार गाड़ियों की रफ्तार सड़कों पर बढ़ती जा रही है। तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के साथ-साथ सोलन पुलिस नियमों की अवहेलना करने वालों पर भी लगातार शिकंजा कस रही है, चाहे वह वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की बात हो या फिर दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट के चलाने की। सोलन पुलिस लगातार मुहिम के तहत लोगों पर शिकंजा कस उन्हें जागरूक भी कर रही है।
- Advertisement -