- Advertisement -
सोलन। सोलन पुलिस ( Solan Police) ने एक युवक से 4.61 ग्राम चिट्टा( Chitta) बरामद किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जानकारी के अनुसार सोलन सदर पुलिस की टीम रात को राजगढ़ रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान डिग्री कॉलेज छात्र आवास के समीप एक युवक को पैदल आते देखा। युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस टीम ने शक के आधर पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 4.61 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान जिला ऊना निवासी पंकज कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। एएसपी डॉ शिवकुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
- Advertisement -