-
Advertisement
तीसरी आंख के पहरे में Solan जिला, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगा ड्रोन
दयाराम कश्यप, सोलन। कोरोना लॉकडाउन (Lockdown)के दौरान लगाए गए कर्फ्यू का उल्लंघन करने या शहर में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए सोलन पुलिस को तीसरा नेत्र मिल गया है। इन दिनों खासकर पुलिस के पास अन्य कामों के अलावा सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भी नजर बनाए रखने का जिम्मा है। पुलिस के लिए यह चुनौती उस समय और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है जब लॉकडाउन के आदेशों की अवहेलना करने वाले लोग गुपचुप रास्तों से एक स्थान से दूसरे स्थान पर आते जाते हैं। लेकिन अब ऐसे लोगों को पुलिस हवाई मार्ग से चिन्हित कर सकेगी और उन पर कार्रवाई अमल में लाई जा सकेगी।
इसके लिए पुलिस ने बढ़िया किस्म का ड्रोन लिया है। जिसमें बेहतर क्वालिटी का कैमरा लगा हुआ है। इसकी मदद से हवाई मार्ग में करीब 4 किलोमीटर तक के दायरे में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिव कुमार शर्मा ने कहा कि आज इस नए कैमरा युक्त ड्रोन का सफल परीक्षण किया गया है। जिसके काफी अच्छे नतीजे प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरे से लोगों पर रखी जाने वाली नजर पुख्ता सबूतों के साथ होगी। इसलिए किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को बनाए रखने व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर आसानी से नजर बनाई जा सकेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group