- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। डॉ. यशवंत सिंह परमार विश्विद्यालय नौणी से सेवानिवृत्त अध्यापकों की वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 12 वां स्थापना दिवस सोलन में मनाया गया। इसमें नौणी यूनिवर्सिटी के कुलपति (VC) डॉ. परमिंदर कौशल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। संस्था के अध्यक्ष आरसी गर्ग ने मुख्यातिथि सहित कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का स्वागत व अभिनंदन किया।
एक दिवसीय कार्यक्रम में संस्था के प्रधान आरसी गर्ग नें सेवानिवृत्त अध्यापकों के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विभिन्न कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
साथ ही 80 वर्ष की आयु पार कर चुके संस्था के चार सदस्य कपिल देव बाली, डॉ. एनपी सिंह, डॉ. वीएस कंवर व डॉ. सुरेश तिवारी को मुख्यातिथि द्वारा शाल टोपी और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति (VC) डॉ. परमिंदर कौशल ने कहा कि कार्यक्रम में मौजूद सभी सेवानिवृत्त अध्यापकों का विश्वविद्यालय और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था का आगामी स्थापना दिवस का कार्यक्रम विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा, ताकि सेवनिवृत्त लोगों का अनुभव और ज्ञान विश्वविद्यालय को मिलता रहे। संस्था के अध्यक्ष आरसी गर्ग ने संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2008 में संस्था की स्थापना की गई है, ताकि संस्था द्वारा सेवानिवृत्त अध्यापकों के वेलफेयर के लिए कार्य किया जा सके।
- Advertisement -