Home » खेल » मलेशिया में 5000 मीटर रेस में सोलन की कल्पना ने जीता ब्रांज
मलेशिया में 5000 मीटर रेस में सोलन की कल्पना ने जीता ब्रांज
Update: Saturday, September 8, 2018 @ 10:21 AM
सोलन। मलेशिया के पिनांग में शुरू हुई एशिया पैसेफिक मास्टर गेम्स में सोलन की इंटरनेशनल रनर कल्पना परमार ने पहले ही दिन पदक जीतने में कामयाब रही। कल्पना परमार ने 40 प्लस आयुवर्ग में 5000 मीटर रेस में ब्रांच मेडल जीत कर हिमाचल प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है।
कल्पना परमार ने कहा कि विदेशी धरती पर यह उनका पहला मेडल है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि 10000 मीटर और 21 किलोमीटर हॉफ मैराथन में भी वह देश के लिए पदक जीतें। सोलन के न्यू कथेड़ निवासी कल्पना परमार ब्वॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल सोलन में इतिहास प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है।
वह इस प्रतियोगिता में 40 प्लस आयुवर्ग में 5000 मीटर के अलावा 10000 मीटर व 21 किलोमीटर (हॉफ मैराथन) रेस इवेंट में भाग ले रही हैं। इसके अलावा रिले रेस में भी भाग लेंगी। 3 अप्रैल से 8 अप्रैल 2018 को चंडीगढ़ सेक्टर-7 में आयोजित नेशनल मास्टर्स गेम्स में कल्पना परमार ने 10 हजार मीटर में गोल्ड, 5 हजार मीटर में सिल्वर व रिले रेस में सिल्वर में गोल्ड मेडल जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया था।