-
Advertisement

बर्फ में फिसलकर पाक सीमा में पहुंचा जवान, हो गया लापता-तलाश जारी
Last Updated on January 12, 2020 by Sintu Kumar
गुलमर्ग। श्रीनगर के गुलमर्ग (Gulmarg in Jammu and Kashmir) में ड्यूटी पर तैनात जवान लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि देहरादून (Dehradoon) के रहने वाले जवान राजेंद्र सिंह नेगी बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान सीमा (Pak Border) में पहुंच और इसके बाद से लापता हैं। लापता जवान की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक जवान का सुराग नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें: पुलवामा के त्राल में सुबह-सवेरे Encounter, सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी
बताया जा रहा है कि राजेंद्र से उनके परिवार की आखिरी बार 8 जनवरी को बात हुई थी। उसके बाद उनसे कोई सम्पर्क नहीं हो पाया है। परिजनों ने जब सेना से उनके बारे में जानकारी मांगी तो बताया गया कि वे लापता हैं। परिवार के लोगों ने सरकार से उनकी जल्द वापसी को लेकर मांग की है। राजेंद्र सिंह नेगी साल 2002 में 11 गढ़वाल राइफल्स ज्वाॅइन में भर्ती हुए थे। हाल ही में अक्टूबर महीने में वह एक महीने की छुट्टी बिताने देहरादून आए थे और नवंबर में लौट गए थे।