- Advertisement -
ऊना। जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट ने कहा कि जिला ऊना में रेत व बजरी की ओवरलोड्रिग को रोकने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर जिलाधीश, एसपी व खनन अधिकारी ऊना को पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि रेत बजरी व मिट्टी लाने वाले टिप्पर, ट्रैक्टर ओवरलोडिंग से समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खड्डों व क्रैशरों पर नियमों की अनदेखी लोडिंग के समय की जा रही है। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग से जहां एक और दुर्घटना का खतरा बढ़ रहा है, वहीं दूसरी और सड़कों पर रेत व बजरी गिर रही है जो वाहन चालकों के साथ साथ दुकानदारों के लिए भी खतरा बन रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या के हल के लिए कारवाई करनी चाहिए, ताकि रेत, बजरी व मिट्टी की ओवरलोडिंग न हो सके।
उन्होंने कहा कि रेत व मिट्टी लेकर आने वाले टिप्पर व ट्रालियों को तरपाल से ढकना जरूरी किया जाना चाहिए, ताकि ये सड़क पर गिरकर परेशानी पैदा न कर सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के समक्ष पहले भी मसले को उठाया गया था, लेकिन समस्या का उचित हल नहीं निकला है, इसलिए इस बार बकायदा पत्र लिखकर समस्या के हल की मांग उठाई गई है। उन्होंने टिप्पर व ट्रैक्टर चालकों के साथ साथ क्रैशर संचालकों से भी आग्रह किया है कि रेत व बजरी की ओवरलोडिंग न करवाएं और व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
- Advertisement -