- Advertisement -
Solider : हमीरपुर। आपसी विवाद के चलते सेना में कार्यरत हवलदार की पत्नी और बच्चों को जान का खतरा है। अपने ही परिवार के सास-ससुर और दूसरे सदस्यों द्वारा आए दिन मारपीट किए जाने से पीड़ित परिवार दशहत के साए में जिदंगी बसर करने को मजबूर है। हमीरपुर के घनाल गांव की निवासी जमना देवी अपने तीन बच्चों के साथ हर वक्त डर-डर कर जिदंगी जीने को मजबूर है। थक हार कर जमना देवी ने मीडिया से अपना दुखड़ा रोया और पुलिस से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगाने के बावजूद भी कुछ न होने पर रोष व्यक्त किया।
जमना देवी ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि करीब तीन चार सालों से अपने ही परिवार के सदस्य मारपीट कर रहे हैं। कुछ साल पहले सगे जेठ ने छेड़खानी की थी, जिसकी पुलिस में शिकायत करने के बाद से परिवार के अन्य सदस्यों ने ऐसा करना शुरू कर दिया है। हालांकि जमना देवी अपने परिवार के घर से कुछ दूरी पर अलग से रहती हैं, लेकिन वहां से भी सास ससुर और दूसरे सदस्य आकर धमकियां देकर घर से बाहर निकालने के लिए मारपीट करते हैं। जमना देवी के भाई ने बताया कि आए दिन बहन को ससुराल वाले तंग करते हैं और पुलिस और जिला प्रशासन भी कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने गुहार लगाई है कि बहन को अपना घर बनाने के लिए मदद की जाए तथा परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।
- Advertisement -