- Advertisement -
चंडीगढ़। Union Minister of Drinking Water and Sanitation Ms. Uma Bharti ने कहा कि Plastic and Polyethylene Waste का समाधान भी निकाल लिया गया है और अब इस प्रकार के Waste को सड़कों के नीचे दबाया जा सकता है। सुश्री Uma Bharti आज करनाल से सम्पूर्ण भारत में एक साथ शुरू की गई गोबरधन योजना के शुभारम्भ अवसर के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि गोबरधन योजना से एक नया प्रयोग होगा, जिसके तहत गैस के चूल्हे जलाए जाएंगे, खाद बनाई जाएगी और यह खाद बाग-बगीचों में काम आएगी।
सुश्री Uma Bharti ने कहा कि जिस प्रकार से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में हरियाणा अव्वल रहा है, उसी प्रकार से गोबरधन योजना में भी अव्वल होगा। हरियाणा और पंजाब के कुछ क्षेत्रों में गिरते भू-जल स्तर के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब के कुछ क्षेत्र डार्क जोन में आ गए हैं और उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा इन डार्क जोन के क्षेत्रों को उभारने में अगुवाई करेगा।
- Advertisement -