- Advertisement -
ऊना। जिला ऊना के चताड़ा गांव में कुछ शरारती तत्व (Mischievous Elements) रात के अंधेरे में घरों की लाइट्स (Lights) को तोड़ रहे हैं और गंदी गालियां बक रहे हैं। यह सिलसिला पिछले काफी दिनों से चल रहा है। यह लोग कितने ही घरों की अब तक लाइट्स तोड़ चुके हैं। जैसे ही लोग घर के बाहर निकलते हैं। यह लोग बाइकों (Bikes) पर सवार होकर भाग जाते हैं, जिससे हर वर्ग परेशान है। हाल ही में शरारती तत्वों ने एक सरकारी कर्मचारी के घर के बाहर की ट्यूब लाइट्स को तोड़ दिया है। मामले को लेकर पुलिस को भी शिकायत (Complaint) दी गई, लेकिन अभी तक समस्या हल नहीं हो पाई है। पीड़ित कर्मचारी यशपाल ने बताया कि पिछले करीब तीन महीनों से वह व उनका परिवार शरारती तत्वों से परेशान है।
कुछ युवक बाइक पर आते हैं और उनकी लाइट्स तोड़ जाते हैं। ऐसा कई बार हो चुका है। उन युवकों द्वारा फेंका गया पथर किसी पारिवारिक सदस्यों को भी लग सकता है जिससे अनहोनी घटना हो सकती है। उन्होंने शक जाहिर किया है कि यह शरारती तत्व गांव से ही संबंध रखते हैं, लेकिन जब तक वह घर से बाहर निकलते हैं, तो युवक बाइक पर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। ऐसे में वह उनको पकड़ नहीं पाते। उन्होंने कुछ युवाओं को पुलिस के सामने नामजद भी किया था, लेकिन फिर भी समस्या (Problem) जस की तस है। पीड़ित परिवार ने चताड़ा मोड़ से चताड़ा गांव तक पुलिस से पेट्रोलिंग की मांग की है, ताकि यह शरारती तत्व पकड़े जा सकें और उन्हें सबक सिखाया जा सके।
- Advertisement -