- Advertisement -
मंडी/ गोहर। सराज और नाचन विधानसभा क्षेत्रों की सीमा पर बसे डुग्घल गांव के रहने वाले 35 वर्षीय बसंत राम का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बसंत अपने क्षेत्र के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए सड़क के बीच पत्थर और टहनियां रखकर इसे बंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह बोलते हुए सुनाई पड रहे हैं कि जहां वह सड़क बन्द कर रहे हैं वहां नाचन और सराज विधानसभा क्षेत्रों की सीमा है। सराज वाला क्षेत्र सीएम जयराम ठाकुर का होने के कारण वहां सड़क पक्की कर दी गई जबकि नाचन के साथ भेदभाव करते हुए उसे दयनीय हालत में छोड़ा गया है।वह मूल रूप से सराजी हैं और हालही में उनके इलाके को नाचन में शामिल किया गया है। लेकिन नाचन में आने पर हमारी बेकद्री की जा रही है। अगर ऐसा हुआ भी है तो क्या वह विकास से महरूम रह जाएं। इसी बात से खफा होकर सड़क बन्द की जा रही है।
- Advertisement -