- Advertisement -
लखनऊ। एप्पल कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के बाद से ही देशभर में पुलिस के खिलाफ रोष है। लोग सड़कों पर उतर कर नारेबाजी कर रहे हैं कुछ सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। लखनऊ में ऐसे कुछ पोस्टर्स सामने आए हैं जिन्होंने सबकी रूह को झकझोर कर रख दिया है। इन पोस्टर्स पर लिखा हुआ है ‘ पुलिस अंकल …. आप गाड़ी रोकेंगे तो पापा रुक जाएंगे… प्लीज गोली मत मारिएगा।’
लखनऊ, बनारस समेत कई शहरों में गाड़ियों पर ‘विवेक तिवारी अमर रहे’ के साथ ये पोस्टर्स नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी ये पोस्टर्स काफी वायरल हो रहे हैं। इनमें बच्चे कुछ पोस्टर लेकर खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद लोग बेहद डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि जिस तरह से पुलिस की तरफ से विवेक के गाड़ी न रोकने की वजह से उसे गोली मार दी उससे बड़ों से लेकर बच्चों तक में डर है।
उधर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक विवेक के परिवारवालों से फोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतक विवेक तिवारी की पत्नी से कहा, ‘परिवार की हर जरूरत को सरकार पूरा करेगी। परिवारवाले जब चाहें तब उनसे मिल सकते हैं।’
- Advertisement -