-
Advertisement

बेटे ने की नई साइकिल की Demand, पिता ने जुगाड़ से बना दिया कुछ ऐसा
लुधियाना। हमारे देश में जुगाड़ का बड़ा चलन है। हर काम जुगाड़ से हो जाता है। पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में भी एक पिता ने बेटे के लिए जुगाड़ से घर बैठे स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल बना डाली। पिता ने घर पर साइकिल इसलिए बनाई क्योंकि कोरोना (Corona) के चलते वो अपने बेटे को नई साइकिल नहीं दिला पा रहा था।
यह भी पढ़े: गज़ब का मास्क=Unimask: टकराते ही मर जाएंगे वायरस, बार-बार धोने से भी नहीं होगा खराब
मामला पंजाब (Punjab) के लुधियाना के लखोवल गांव का है। यहां 8वीं क्लास में पढ़ने वाले हरमनजोत ने पिता की मदद से स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल तैयार की। आगे से साइकिल स्कूटर की तरह नजर आ रही है और चलाने के लिए पैडल दिए हैं। सोशल मीडिया (Social media) पर इसके फोटो और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। जैसा कि फोटो में आप देख ही सकते हैं कि लड़का घर से स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल निकालता है और पैडल मारकर चला रहा है। सामने से ऐसा लग रहा है कि वो स्कूटर चला रहा है लेकिन असल में ये है तो साइकिल ही।
हरमनजोत ने बताया कि उसने पिता से नई साइकिल की मांग की थी, लेकिन कोरोना काल के चलते वह उसे साइकिल नहीं दिला सके तो उन्होंने मिलकर ये स्कूटर जैसी दिखने वाली साइकिल को जुगाड़ से तैयार कर दिया जो देखने में भी अनोखी है।