-
Advertisement

मां ने बेटे को पिलाई घुट्टी, दोबारा Mobile पकड़ने से करेगा तौबा-देखें Video
Viral Video : इंटरनेट की दुनिया में हर कुछ दिखता है,हंसी-मजाक का भी खजाना जमकर मिलता है। हम भी आपके लिए हंसी का खजाना ढूंढकर लाए हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि काम छोड़कर मोबाइल (Mobile) पर जुटे बेटे को कैसे एक मां देसी स्टाइल (Desi Style) में इलाज करती है। इलाज भी ऐसा की शायद बेटा दोबारा मोबाइल पकड़ने से भी घबराए। वीडियो (Video) देखने के बाद एक बात तो जरूर है कि आपकी हंसी जरूर छूटेगी।
पट्ट से हेडशॉट 😂😂 pic.twitter.com/jXJRxzdzHv
— Kattappa (@kattappa_12) March 6, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का फोन (Mobile Phone) पर गेम खेल रहा है, अचानक से गुस्से में उसकी मां आती है उसे एक जोरदार चांटा मार देती है, वो लड़का कुछ समझ नहीं पाता और डरे हुए मां से पूछता है कि क्या हुआ। मां कहती है मैंने मना किया था ना कि फोन पर गेम मत खेल। भैंसों को पानी पिला दो, सारा दिन गेम खेलता रहता है, तेरा फोन ही तोड़ दूंगी। जाते-जाते उसकी मां एक बार फिर भैंसों को समय से पानी पिला देने की (Warning) वार्निग देती है, बेटा कहता है हां।
यूजर्स की नहीं रुक रही हंसी
वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @kattappa_12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन में पट्ट से हेडशॉट लिखा हुआ है। वीडियो देखकर यूजर्स (Users) की हंसी नहीं रुक रही।
-पंकज शर्मा