- Advertisement -
नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) के युवकों में महंगी गाड़ियों को लेकर काफी क्रेज देखा जाता है। इसी क्रेज के कारण एक युवक ने अपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) कार को नहर में बहा दिया। दरअसल, इस युवक ने बाप से जगुआर (Jaguar) की मांग की थी। जब बाप से उसे जगुआर दिलाने से मना कर दिया तो उसने अपनी महंगी बीएमडब्ल्यू कार को भी नहर (canal) में बहा दिया। बता दें इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बीएमडब्ल्यू कार नहर में बहती हुई पानी के बीच में जाकर फंस गई। इस कार को गोताखोरों (Divers) की मदद से का प्रयास किए जा रहे हैं। बीएमडब्ल्यू कार दादुपुर हेड के पास पानी के टापू पर फंसी हुई है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें, जगुआर कंपनी की कार 40-50 लाख रुपए से शुरू होती है और कंपनी की कई गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है।
- Advertisement -