- Advertisement -
हिसार। टिक-टॉक (Tiktok) सेंसेशन और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Elections 2019) में आदमपुर सीट (Adampur Seat) से बीजेपी (BJP) की टिकट पर चुनाव लड़ने वाली सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने अपनी बहन और जीजा पर मारपीट का केस दर्ज करवाया है। सोनाली का कहना है कि उसके जीजा और बहन ने गांव भूथन कलां में उससे मारपीट (Beating) करने के बाद जान से मारने की धमकी (Threats to kill) दी थी।
पुलिस (Police) को दी अपनी शिकायत में सोनाली ने बताया कि वह अपने पैतृक गांव भूथन कलां में अपने पिता से मिलने गई थी। इस दौरान कई लोग उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। उनसे मिलने उनकी बहन रुकेश और जीजा अमन पूनिया भी पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने उसके साथ मारपीट की और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
- Advertisement -