- Advertisement -
नए साल के मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी (Bollywood Celebrity)अपने फैंस को शुभकामाएं दे रहे हैं। सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने इंस्टाग्राम (Instagram)पर एक वीडियो डाला है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ लिपलॉक करती दिख रही हैं । वीडियो इटली का है, जहां दोनों छुट्टियां बिताने गए थे।
सोनम कपूर ने लिखा हैं, “पिछला दशक सबसे शानदार रहा है। मैंने कुछ अविश्वसनीय फ़िल्मों में अभिनय किया है, जहां मैं कुछ ऐसे लोगों से मिली हूं, जो पूरे जीवन मित्र बने रहेंगे । मैंने अपनी बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor)के साथ तीन फ़िल्में की और मुझे लगा कि बहनों में भी अच्छी साझेदारी हो सकती हैं।” वहीं, उन्होंने आगे लिखा हैं “मैं अपने आशिक़ से मिली, शादी की और अपना घर बसाया । इस दशक ने हमें ये सिखाया कि जीवन के कई रास्ते हैं और किसी एक रास्ते को लेकर आगे बढ़ना चाहिए । आपको बता दे कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा (Anand Aahuja)ने 8 मई 2018 को शादी की ,जिसमें फिल्म जगत के तमाम लोगों ने शिरकत की थी ।
- Advertisement -