- Advertisement -
हमीरपुर। हरियाणा में धूम मचा रहे गीत निक्कर वाली क्वीन को हिमाचल के हमीरपुर के रहने वाले गबरू रजत बिज ने न केवल गाया है बल्कि इसमें अभिनय भी किया है। निक्कर वाली क्वीन को यू टयूब पर भी पिछले पांच दिनों में ही हजारों लोगों ने लाइक किया है और 70 हजार के करीब लोगों ने देखा है। अपनी माता के एक्टर बनने के सपने से प्रेरणा लेकर ही अब बेटा एक्टर बनकर सपना पूरा करने में लगा है।
बता दे कि हमीरपुर जिला के धनेटा कस्बे से सबंध रखने वाले रजत बिज ने डीएवी कालेज चंडीगढ से ग्रेजुएशन की है और अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए गायकी के क्षेत्र में उतरे है। हालांकि अभी तक हिमाचल से इस गाने को बहुत ही कम लोगों ने पंसद किया है लेकिन हिमाचल के बाहर गाना धूम मचा रहा है।
रजत बिज ने बताया कि मेरी मां को एक्ट्रेस बनने का शौक था लेकिन पूरा न हो सका था और एक दिन घर में लिखी डायरी में इस बात का पता चला है तो मैंने मन में ठान ली है कि मां के सपने को पूरा करूंगा।
रजत की माता अंजु ने खुशी जताते हुए कहा कि गाना बहुत ही बढ़िया है और मेरा भी कभी सपना था एक्ट्रेस बनने का लेकिन बन नहीं पाई। अब उम्मीद है कि मेरा बेटा एक्टर बनकर मेरे सपने को पूरा करेगा।
- Advertisement -