-
Advertisement

सोनिया गांधी का संदेश : कहा- ‘Coronavirus से जंग में Congress आपके साथ’
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (President of Congress Sonia Gandhi) ने भी देश के नाम संदेश जारी किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि कोरोना से जंग में पूरा देश एकजुट है और ऐसे समय में कांग्रेस भी सभी के साथ है। उन्होंने कहा- ‘मैं आशा करती हूं कि आप सभी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे। आप सभी दूरी बनाए रखने का पूरी तरह पालन करें। अपने-अपने घरों में रहें। समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें। बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर के बाहर कदम रखें और वो भी मास्क, चुन्नी या गमछा लगाकर. आप सभी इस लड़ाई में सहयोग करें।’
कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का देश के नाम संदेश:-
कोरोना संकट में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी "देशभक्ति" कोई नहीं है। हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे। धैर्य एवं संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद। pic.twitter.com/Sl4zkKURTv— Congress (@INCIndia) April 14, 2020
मंगलवार को सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा- ‘कोरोना संकट में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी “देशभक्ति” कोई नहीं है। हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे। धैर्य एवं संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद।
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6 दिन में दोगुनी होकर 10,363 हो गई है। इनमें से 1,036 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं जबकि 8,987 सक्रिय मामले हैं। वहीं, देश में इस संक्रमण से 339 लोगों की मौत हुई है।