-
Advertisement
सोनिया गांधी ने गंभीर आर्थिक संकट को लेकर PM मोदी को लिखी चिट्ठी, MSMEs की चिंताओं को दोहराया
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। इस बीच देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को एक चिट्ठी लिखी है। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सामने गंभीर आर्थिक संकट को लेकर लिखी गई इस चिट्ठी में MSMEs की चिंताओं को दोहराते हुए निवारण के लिए पांच सुझाव भी दिए हैं। सोनिया गांधी ने एमएसएमई यानी माइक्रो, छोटे और मझोले कारोबार को उबारने के लिए पीएम तो सुझाव दिए हैं। कांग्रेस के इस आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सोनिया गांधी द्वारा लिखी गई चिट्ठी को भी शेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: बाल कटाना पड़ा महंगा, नाई की दुकान से 6 लोगों में फैल गया Corona
Congress President Smt. Sonia Gandhi writes to PM Modi on the grave economic crisis facing the nation. She reiterated the concerns of MSMEs & suggested five concrete ideas for redressal. pic.twitter.com/u1wYmI9AxI
— Congress (@INCIndia) April 25, 2020
सोनिया गांधी ने अपने इस पत्र में लिखा कि लॉकडाउन की एक दिन की कीमत सेक्टर्स पर 30 हजार करोड़ की चोट कर रहा है। ज्यादातर MSMEs को जो भी ऑर्डर मिले थे अब वो खत्म हो चुके हैं। जिसका पूरा असर उनके कामकाज पर नजर आएगा। MSMEs से 11 करोड़ लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है, लिहाजा आर्थिक संकट के इस दौर ने इस सेक्टर को बुरी तरह से प्रभावित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने सुझाव को दोहराते हुए इस चिट्ठी में लिखा कि सरकार को TV, प्रिंट और ऑनलाइन को दिए जाने वाले विज्ञापनों पर रोक लगानी चाहिए। इन विज्ञापनों को दो सालों के लिए बंद करना चाहिए। ऐसा करके सरकार 1250 करोड़ रुपये हर साल बचा सकती है, जिसका इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ जंग में किया जा सकता है।