- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में बीजेपी के हाथों करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने पद से इस्तीफा देने की जिद पर अड़े हुए हैं। जिसकी वजह से पार्टी भी नए अध्यक्ष की तलाश में हाथ-पांव मार रही है। इस सब के बीच यह खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष (Congress President) की तलाश लगभग पूरी हो चुकी है।
एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इस बात का दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र इकाई के नेता सुशील कुमार शिंदे (Sushil Kumar Shinde) को कांग्रेस का अगला अध्यक्ष बनाया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिंदे को इस सिलसिले में फोन भी किया है। बताया गया है कि संसद सत्र के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाकर इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा।
- Advertisement -