- Advertisement -
नई दिल्ली। महाशिवरात्रि (Mahashivaratri) के पावन मौके पर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) का एक नया गाना रिलीज हुए है। जो कि इस समय सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहा है। सोनू निगम का गाना ‘शिव शंकरा’ सोमवार ही रिलीज (Release) हुआ है। जिसे सिंगर ने खूद अपने अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। सोनू ने अपनी पोस्ट में बताया है कि वो ‘शिव शंकरा’ और ‘बम भोले बम’ सोमवार को रिलीज करने वाले हैं।
सोनू ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की भक्ति से भरे दो गाने लेकर आ रहा हूं। ये गाने मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि मेरी मां भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त थीं। इसलिए ये गाने मैं भगवान शिव के साथ-साथ अपनी मां को भी समर्पित कर रहा हूं।’ बता दें कि यह गाना यूट्यूब पर टाइम्स म्यूजिक स्प्रिचुअल के ऑफिशियल अकाउंट पर अपलोड किया है। ]
- Advertisement -