- Advertisement -
नई दिल्ली। मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप बनाने वाली कंपनी सोनी ऑटो की दुनिया में कदम रखने वाली है। खबर है कि इस साल के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (Consumer Electroni Show 2020) में में कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक शोकेस कार को पेश किया है। कार का नाम विज़न- एस है। नई टेक्नोलॉजी लाने में कंपनी का हमेशा दबदबा रहा है ऐसे में बताया जा रहा है कि नई कार में 33 सेंसर्स दिए जाएंगे।
कंपनी के मुताबिक़, कार में 33 सेंसर्स लगाए गए हैं जिसमें इमेज सेंसर (Image Sensors) और टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर्स (ToF Sensors) हैं। बता दें कि कार के अंदर और बाहर खड़े लोगों को चीजों को पहचान सकते हैं। इन दोनों टेक्नॉलजी का प्रयोग फोन के कैमरे में किया जाता है। इन दोनों तरह के सेंसर्स की वजह से लोगों, ऑब्जेक्ट्स की पहचान करने में मदद मिलेगी। Vision S के डैशबोर्ड पर एक स्क्रीन लगी है, चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Byton की कार में दिखने वाले डिस्प्ले जैसा है। साथ ही, पीछे बैठने वाले लोगों के लिए आगे की सीटों के हेडरेस्ट पर स्क्रीन्स दी गई हैं। इनमें ऑनबोर्ड इंटरटेनमेंट सिस्टम का फीचर दिया गया है। कार के अंदर सोनी का ऑडियो सिस्टम होगा, जिसे कंपनी ने ‘360 रियलटी ऑडियो’ (360 Reality Audio) नाम दिया है। कार के हर सीट में इस सिस्टम को बनाया गया है। कार की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
- Advertisement -