- Advertisement -
Sos Exam : धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड के छात्रों की परेशानियां अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने अब एसएसओ जमा दो लोक प्रशासन का पेपर रद कर दिया है। लोक प्रशासन (Public Administration) विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम से बाहर आने के चलते शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला लिया है। अब यह परीक्षा 5 अप्रैल को नए प्रश्न पत्रों के साथ होगी। जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया है कि शिक्षा बोर्ड ने 23 मार्च को संचालित राज्य मुक्त विद्यालय की जमा दो कक्षा के लोक प्रशासन विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम से बाहर होने के दृष्टिगत परीक्षा को रद कर दिया गया है।
उक्त विषय की पुनः परीक्षा समस्त प्रदेश में पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों में नए पत्र के साथ 5 अप्रैल को सांयकालीन सत्र में 1:45 से 5 बजे तक संबंधित परीक्षा केंद्र समन्वयक प्रधानाचार्य द्वारा आंतरिक तौर पर नियुक्त स्टॉफ द्वारा ही संचालित करवाई जाएगी, जिसके लिए नियुक्त स्टाफ को नियमानुसार निर्धारित पारिश्रमिक देय होगा। गौरतलब है कि 23 मार्च को एसओएस जमा लोक प्रशासन विषय की परीक्षा का पेपर आउट ऑफ सिलेबस आया था। इसकी शिकायत छात्रों ने बोर्ड से की थी। बोर्ड ने फैसला लेते परीक्षा को रद कर दिया है। इससे पहले भी शिक्षा बोर्ड कई पेपरों को रद कर चुका है, जिसमें से कुछ दोबारा हो गए हैं और एक पेपर कल होगा। जमा फिजिक्स व आईटी का पेपर बोर्ड को किन्नौर में पेपर चोरी होने के चलते रद करना पड़ा था। वहीं जमा दो व दसवीं के एसओएस छात्रों के अंग्रेजी व एक अन्य विषय का पेपर प्रश्न पत्र गलत आवंटित होने के चलते रद करना पड़ा था। प्रदेश के दो सेंटरों कुपवी शिमला व भरमौर में नियमित जमा दो व दसवीं के छात्रों का पेपर भी दोबारा हुआ था।
- Advertisement -