-
Advertisement
233 केंद्रों में सितंबर में होगी SOS परीक्षा, 25 हजार परीक्षार्थी लेंगे भाग
SOS Examination : शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने सितंबर में होने वाली एसओएस परीक्षाओं (SOS Exam) के लिए 233 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। लगभग 25,000 परीक्षार्थी 8वीं, 10वीं, और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में भाग लेंगे। शिक्षा बोर्ड ने केंद्र समन्वयकों को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि परीक्षा केंद्रों में स्थापित सीसीटीवी (CCTV) की ऑनलाइन कनेक्टिविटी परीक्षा के दौरान बोर्ड मुख्यालय से निर्बाध रूप से बनी रहे।
17 सितंबर से 30 सितंबर को खत्म होगी परीक्षा
परीक्षा का समय सुबह 8:45 से दोपहर 12:00 बजे तक होगा। राज्य मुक्त विद्यालय (State Open School) की 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू होंगी और 30 सितंबर को समाप्त होंगी। 10वीं कक्षा की पूर्ण विषय, री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, सुधार, और विशेष अंक सुधार परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर को खत्म होगी। 12वीं कक्षा की पूर्ण विषय, री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, सुधार, विशेष सुधार, और सीधी विज्ञान धारा परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर को खत्म होगी।
अधिसूचना के बाद 15 दिनों के भीतर जमा कराएं शुल्क
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा (Board Secretary Dr. Major Vishal Sharma) ने घोषणा की है कि परीक्षा केंद्र शुल्क/कम परीक्षार्थी शुल्क बोर्ड के नियमों के अनुसार देय होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों ने अभी तक परीक्षा केंद्र सृजन शुल्क जमा नहीं करवाया है, उन्हें परीक्षा केंद्र अधिसूचना के बाद 15 दिनों के भीतर केंद्र सृजन शुल्क बोर्ड कार्यालय में जमा करना होगा।
संजू