Home » हिमाचल » दसवीं का SOS का परीक्षा परिणाम घोषित
दसवीं का SOS का परीक्षा परिणाम घोषित
Update: Wednesday, May 17, 2017 @ 7:33 PM
9110 में से 3285 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण
SOS Matric Result: धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं राज्य मुक्त विद्यालय एसओएस का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया हैं। परीक्षा में बैठे 9110 में से 3285 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 4917 परीक्षार्थियों को रिअपीयर घोषित कर किया गया है। वहीं 52 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा का कहना है कि पुर्नमूल्याकन पुर्नरिरीक्षण के लिए जो विद्यार्थी आवेदन करना चाहता है, वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑफलाइन आवेदन नहीं किया जाएगा स्वीकार
इसके लिए बोर्ड द्वारा फीस निर्धारित की गई है, जिसमें पुर्नमूल्यांकन के 400 रुपए व पुर्ननिरीक्षण के 300 रुपए शुल्क रखा गया है। कोई भी आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवदेन करने की अंतिम तिथि 1जून, 2017 निर्धारित की गई हैं। वहीं विशाल शर्मा ने कहा कि जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम रिअपीयर घोषित हुआ है और जो परीक्षार्थी श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं, वह 17जून,2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।