- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का मानना है कि रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) टीम इंडिया का अगला कोच बनने के मजबूत दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि पोंटिंग में वो सारी खूबियां हैं जो एक कोच (Coach) में होनी चाहिए।
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में गांगुली ने कहा, पोंटिंग के कोच बनने के बाद ही टीम ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। गांगुली ने कहा, ‘अगर आप साख की बात करें तो बेशक वह एक मजबूत दावेदार हैं।’ IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच पोंटिंग और गांगुली टीम के साथ बतौर सलाहकार जुड़े हुए हैं। इन दोनों के ही मार्गदर्शन में टीम 2012 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है। DC अंक तालिका (Point Table) में नंबर 1 पर है। बता दें, भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल वर्ल्ड कप (World Cup) के बाद समाप्त हो रहा था जिसे बाद में बढ़ाया गया। भारत के वेस्ट इंडीज दौरे की शुरुआत से पहली टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हो रही है और शास्त्री और सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल तब तक बढ़ाया गया है।
- Advertisement -