-
Advertisement
जमात के Chief मौलाना साद के ठिकाने का भेद खुला, क्वारंटाइन अवधि में Arrest नहीं करेगी पुलिस
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के पार पहुंच चुका है। इस बीच खबर मिली है कि तब्लीगी जमात चीफ मौलाना साद (Maulana Saad) के ठिकाने का पता चल गया है, लेकिन पुलिस अभी उसे गिरफ्तार नहीं करेगी। बताया जा रहा है कि साद को दिल्ली के जाकिर नगर में ट्रेस कर लिया गया है। हालांकि मौलाना साद को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। पुलिस उसके क्वारंटाइन अवधि के पूरा होने का इंतजार कर रही है। गौरतलब है कि देश में कोरोना मामलों की संख्या में दोगुनी तेजी से बढ़ोतरी होने के लिए जमात को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Chandigarh में सार्वजनिक स्थानों पर मुंह व नाक ढकना किया गया अनिवार्य
वहीँ दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित मरकज से मामला सामने आने के बाद से ही जमात का प्रमुख मौलाना साद फरार चल रहा है। साद ने कुछ दिन पहले एक ऑडियो मैसेज जारी कर बताया था कि वह सेल्फ क्वारंटाइन में हैं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसके नाम एक नोटिस भी जारी किया था। जिसके जवाब में उसने क्वारंटाइन होने की बात कहकर नोटिस में पूछे गए सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया था। वहीँ अब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, मौलाना साद को दिल्ली के जाकिर नगर में ट्रेस कर लिया गया है। लेकिन जिस तरह से जमात से जुड़े अधिकतर लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उससे खतरा है कि मौलाना साद भी कोरोना की चपेट में न आ गया हो। एहतिहात के तौर दिल्ली पुलिस अभी मौलाना साद के क्वारंटाइन अवधि के पूरा होने का इंतजार कर रही है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद से कुछ डॉक्यूमेंट जरूर मांगे हैं।