- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत कर दी है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यह मुकाबला साउथेम्प्टन के ‘रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड’ में दोपहर 3.00 बजे से शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार साउथेम्प्टन में बुधवार को बादल छाए रहेंगे। यहां दोपहर में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
इस मैच के उनके लिए कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) सबसे बड़ी चुनौती होंगे। टूनार्मेंट की शुरुआत में ही दक्षिण अफ्रीका के मुख्य गेंदबाज डेल स्टेन को चोट आ गई थी जबकि अब लुंगी नगिदी को भी द ओवल में खेले गए मैच में मसल्स में शिकायत हो गई थी। जिससे वह 10 दिन के लिए बाहर हो गए है। लेकिन यह खबर भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छी है क्योंकि उनको इस मैच में सिर्फ रबाडा की चुनौती का ही सामना करना पड़ेगा वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 3 दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं। वर्ल्ड कप 2019 में अब तक दक्षिण अफ्रीका एक भी मैच नहीं जीत पाई है। अपने पहले मैच में उसे मेजबान इंग्लैंड ने हराया था जबकि दूसरे मैच में उसे बांग्लादेश से हार मिली थी।
उधर, दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका की चिंता उसकी बल्लेबाजी है। टीम की बल्लेबाजी कमजोर है और क्विंटन डी कॉक और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने की स्थिति में दिखता नहीं है।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, जेपी डूमिनी, आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस.
- Advertisement -