-
Advertisement
रिलीज होते ही लीक हुई थलापति विजय की लियो, कमाई पर पड़ेगा असर
चेन्नई। साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (South Movie Superstar) की फिल्म लियो रिलीज होने के बाद ही एचडी पर लीक (Leaked In HD) हो गई है। फिल्म पाइरेटेड साइट्स पर लीक हो गई है और तेजी से डाउनलोड (Download) की जा रही है। इस बात की पुष्टि फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन ने की है।
मनोबाला विजयबालन का ट्वीट
फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट किया है और कंफर्म किया है कि विजय थलापति की फिल्म लियो लीक हो गई है। मनोबाला विजयबालन ने अपने ट्वीट में ये भी साफ किया है कि पाइरेटेड साइट्स (Pirated Sites) पर फिल्म का थिएटर वर्जन नहीं, बल्कि हाई क्वालिटी वर्जन लीक हो गया है। बता दें कि फिल्म का लीक होने का बड़ा असर इसके कलेक्शन पर देखने को मिल सकता है।
Leo High Quality print LEAKED online.
SHOCKING
SHOCKING
SHOCKING…
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) October 19, 2023
हो सकती है 80 करोड़ की बंपर ओपनिंग!
फिल्म लियो की तगड़ी एडवांस बुकिंग (Advance Booking) हुई है, जिस में फिल्म ने शाहरुख खान की पठान और जवान तक को मात दे दी है। फिल्म लियो एडवांस बुकिंग से ही करीब 40 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पहले दिन करीब 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Collection) करेगी। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 145 करोड़ रुपये के पार हो सकता है। फिल्म में विजय थलापति के साथ ही तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, प्रिया आनंद और संजय दत्त भी अहम किरदारों में हैं।