- Advertisement -
ऊना। एसपी दिवाकर शर्मा एक्शन में हैं और पड़ोसी राज्यों से सटे जिला ऊना में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए कमर कसे हुए हैं। अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर दिवाकर शर्मा ने शराब का कारोबार करने वाले ठेकेदारों के साथ शराब का सेवन करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को भी हिदायत दी है। एसपी शर्मा ने जिला में शराब का कारोबार करने वाले ठेकेदारों को तय समय पर शराब के ठेके बंद करने और खोलने के निर्देश जारी किए है। इसके बारे में सभी थाना और चौकी प्रभारियों को भी निर्देश जारी करके उनके क्षेत्रों के तहत आने वाले ठेकों को तय समय पर खुलने और बंद होने के आदेशों को सुनिश्चित करने को कहा है।
एसपी का कहना है कि देर रात तक शराब के ठेके खुले रहने से लड़ाई-झगड़ों और सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी होती है, इसलिए उनके खुलने व बंद होने की समय तय होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इतना ही नहीं एसपी ने ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को भी सुधर जाने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायतें मिल रही हैं कि कई दफा पुलिस कर्मी शराब के नशे में होते हैं, जिस कारण लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। अगर कोई भी पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाया जाता है तो उसके खिलाफ क़ानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -