-
Advertisement
मैक्लोडगंज मारपीट मामले में एसपी कांगड़ा ने किया बड़ा खुलासा
धर्मशालाः पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट मामले को लेकर तिब्बतियन ट्रांसजेंडर का बयान वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में पुलिस विभाग के खिलाफ बहुत सी टिप्पणियां की जा रही है। पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होने बताया कि मारपीट करने वाली महिला की मेडिकल जांच में एल्कोहल की मात्रा 162 मिली ग्राम पाई गई थी जो 5-6 गुणा ज्यादा है।
उन्होने इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 12 लोगों पर घटना वाले दिन कार्रवाई हो चुकी है। इसके अलावा जो लोग वीडियो में दिख रहे हैं उनसे भी पूछताछ की जाएगी। सीसीटीवी और पुलिस कर्मियों द्वारा की गई रिकॉर्डिंग के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होने कहा कि पुलिस की कार्रवाई पर बार-बार सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस हर पहलू की अच्छे सा जांच कर रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होने कहा कि कांगड़ा पुलिस जिला में अमन शांति बनाए रखने का प्रयास कर रही और हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई करती रहेगी।