चरस आरोपी को भगाने का मामलाः SP बोले, कोई नहीं आया था औजार लेकर
Update: Saturday, May 19, 2018 @ 10:51 AM
मंडी। जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम द्वारा पकड़े गए चरस के दो आरोपियों में से एक को स्थानीय लोगों द्वारा भगाए जाने की चर्चाओं का SP मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने खंडन किया है। एसपी मंडी का कहना है कि कुछ लोग घटनास्थल पर आए जरूर थे और इसी कारण मौके का फायदा उठाकर आरोपी वहां से भाग निकला। लेकिन, जो चर्चा चल रही है कि लोगों ने औजार दिखाकर आरोपी को भगाने में मदद की वह निराधार है। बता दें कि बीती 16 मई को मंडी जिला
पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम जंजैहली थाना के तहत आने वाले जोगणीधार के पास 4 किलो 60 ग्राम
चरस के साथ दो लोगों को पकड़ा था, लेकिन एक मौके से भागने में कामयाब हो गया था, जबकि दूसरा पुलिस की गिरफ्त में है।
पकड़ा गया आरोपी ताराचंद है जो करसोग तहसील के सुमाकोठी का रहने वाला है, जबकि फरार आरोपी लेद राम है जो थुनाग तहसील के विशलाला गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। इलाके में ऐसी चर्चा है कि जब इन दोनों को चरस के साथ पकड़ा गया तो गांव के कुछ लोग अपने औजार लेकर मौके पर पहुंचे और स्थानीय व्यक्ति को वहां से भगाने में मदद की। इसमें कुछ महिलाओं के शामिल होने की बात भी कही जा रही है। लेकिन, वहीं दूसरी तरफ SP मंडी ने इन चर्चाओं को निराधार बताया है। एसपी का कहना है कि एसआईयू यूनिफॉर्म में नहीं जाती, बल्कि सिविल ड्रेस में जाती है। इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों में भ्रम पैदा हो गया था और लोग वहां इकट्ठा हो गए थे। लोगों के इकट्ठा होने से टीम की कार्रवाई में खलल पड़ा और आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने पुलिस की कार्रवाई में खलल डाला है, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच जंजैहली थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं, पुलिस फरार आरोपी को तलाशने में जुटी हुई है। आरोपी को तलाशने के लिए टीमें भेज दी गई हैं। एसपी के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।