- Advertisement -
SP Take Charge : शिमला। गुड़िया मर्डर केस में एसपी शिमला सौम्या सांबशिवन का कहना है कि बहुत जल्द काफी चीजें सामने आ जाएंगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। सौम्या सांबशिवन ने एसपी शिमला का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे लोगों का मकसद भी मासूम गुड़ियां का न्याय दिलाना है और हमारा उद्देश्य भी गुड़िया को इंसाफ दिलाना है। अलगाव की भावना नहीं होनी चाहिए। हम भी उन्हीं का हिस्सा हैं। लोगों का स्पार्ट हमें मिले, ताकि इस मामले में जो भी बातें हैं, वह सामने आ सकें। उन्होंने कहा कि काफी चीजें सामने आ जाएंगी बहुत ही जल्दी।
लोगों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। लोगों के प्रदर्शन के दौरान एंबुलेंस आदि को न रोका जाए, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर लोगों व पुलिस के बीच कम्यूनिकेशन गैप है। इस गैप को जल्द दूर किया जाएगा। गौरतलब है कि सौम्या सांबशिवन इससे पहले एसपी सिरमौर थीं और उनका तबादला कांगड़ा के लिए हुआ था। पिछले कल ही उनके नए तबादला आदेश शिमला के लिए हुए हैं।
- Advertisement -