- Advertisement -
ऊना। रात के अंधेरे में चोरी छिपे अवैध खनन को अंजाम देने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। लगातार माफिया की सक्रियता को देखते हुए अब खुद पुलिस कप्तान दिवाकर शर्मा ने मौका संभाल लिया है। 26 जनवरी की रात को हरोली में अवैध खनन कर रेत बजरी ले जा रहे आठ वाहनों को खुद एसपी ऊना ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में यह वाहन रेत बजरी भऱकर जा रहे थे कि इन्हें एसपी ने पकड़ लिया। वाहन चालकों के पास कागजात भी पूरे नहीं थे, जिसके चलते सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए वाहनों में पांच टिप्पर हैं। एसपी ऊना का कहना है कि जिला में किसी भी तरह के अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
शिमला। 26 जनवरी को सैंज के समीप सतलुद नदी में बहे युवक का शव आज पुलिस ने लुहरी के समीप से बरामद कर लिया है। बताते हैं कि यह युवक कल नदी के किनारे सेल्फी ले रहा था और इस दौरान अचानक फिसला और नदी में बह गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस की मदद से इसकी तलाश शुरू की, लेकिन नहीं मिला। घटना स्थल पर पुलिस के साथ-साथ प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए थे, लेकिन शाम तक युवक नहीं मिला था। उधर, आज सुबह पुलिस को लुहरी के समीप इस युवक का शव बरामद हो गया। इसकी पहचान आर्यन (16) के रूप में हुई है और यह कुमारसेन के भनालग का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
- Advertisement -