- Advertisement -
ऊना। धार्मिक संस्थानों और मैरिज पैलेसों को एसपी ऊना ने कड़ी चेतावनी जारी कर दी है। एसपी ने दो टूक कहा है कि डीजे या लाऊड स्पीकर बजाया तो कड़ी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों की परीक्षाओं को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं। गौर रहे कि मैरिज पैलेस और धार्मिक संस्थानों में ध्वनि प्रदूषण करने वालों को एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने चेतावनी जारी कर दी है। विद्यार्थियों की परीक्षाओं के मद्देनजर एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं कि अगर किसी भी मैरिज पैलेस और धार्मिक संस्थान में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे या लाउड स्पीकर बजा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।
- Advertisement -