-
Advertisement
एसपी ऊना इन एक्शन- ड्यूटी में लापरवाही पर दो बीट कांस्टेबल सस्पेंड, बार संचालक के खिलाफ केस दर्ज
Una Police: ऊना में हुए गोलीकांड के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में हैं। लगातार प्रशासन अवैध खनन, कानून व्यवस्था और रात के समय जारी पाबंदियों के उल्लंघन पर कार्रवाई कर रहा है। इसी बीच एसपी ऊना अमित यादव स्वां नदी में जारी खनन गतिविधियों की निगरानी में कोताही बरतने पर दो बीट पुलिस कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
अवैध खनन के खिलाफ एसपी ऊना अमित यादव ने आज बड़ा एक्शन किया है स्वां में ड्यूटी में लापरवाही पर दो बीट कांस्टेबल सस्पेंड कर दिया साथ है,एक जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई, जिला में कानून व्यवस्था पर क्या बोले, एसपी#una #spuna #constablesuspended #IllegalMining #himachalpradesh pic.twitter.com/HOy79kuWyB
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) November 29, 2025
आदेशों की अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई
मीडिया से बातचीत के दौरान एसपी ऊना अमित यादव ने कहा कि जिला के तहत स्वां नदी क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के लिए पुलिस की विशेष तैनाती की गई थी। लेकिन लगातार निगरानी के बावजूद गतिविधियां रुक नहीं रही थीं। जांच में पाया गया कि दो बीट पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान आवश्यक सतर्कता नहीं बरती, जिस कारण अवैध खनन जारी रहा। इस पर दोनों को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई करेगा।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
एसपी ऊना ने जनता व कर्मचारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि सतर्क रहें व सुरक्षित रहें। लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, मैहतपुर क्षेत्र में 10 बजे के बाद भी एक बार में शराब परोसे जाने की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर बार संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
सुनैना जसवाल
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
