Home » ऊना •
हिमाचल » लापता युवक की मौत की गुत्थी सुलझाने फिर कोटला पहुंचे एसपी
लापता युवक की मौत की गुत्थी सुलझाने फिर कोटला पहुंचे एसपी
Update: Thursday, October 18, 2018 @ 10:55 AM
ऊना। पुलिस ने रायपुर सहोड़ा के युवक की
मौत की गुत्थी सुलझाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। मंगलवार देर रात एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने दल-बल के साथ फिर कोटला गांव का दौरा किया।
इसी गांव में लापता सुमित की बाइक, मोबाइल और चप्पल मिली थी। 19 दिन बाद उसका शव 500 मीटर दूर जंगल में पेड़ से लटका मिला था।
इससे पहले भी
एसपी ने पुलिस के अधिकारियों के साथ गांव का दौरा किया था। एसपी ने मौके पर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। एसपी ने अपनी टीम के साथ अलग-अलग जगह से सुमित का सामान मिलने वाले स्थान से लेकर
शव मिलने वाली जगह तक सीन रिक्रिएट करके मामले की गहनता से जांच की।
दोस्त के पास रुकने की बात की थी सुमित ने
सुमित ने 24 अक्तूबर की रात अपने भाई से बात कर अपने किसी दोस्त के पास रात को रुकने की बात कही थी। उसके बाद से ही सुमित का कोई पता नहीं चला। एसपी ऊना ने कहा कि ऊना पुलिस इस मौत मिस्ट्री को सुलझाने के लिए हरसंवभ प्रयास कर रही है। एसपी ने कहा कि रात को सुमित की इस क्षेत्र में कैसी मूवमेंट रही होगी इन्ही चीजों को जानने के लिए पुलिस ने सीन रिक्रिएट किया है।