- Advertisement -
नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स (Smartphones) जहां कुछ मामलों में हमें सुरक्षा (Security) देते हैं वहीं कभी कभी इनसे हमारी निजी जानकारी के जाने का खतरा भी बना रहता है। एक ऐसी ही चौंका देने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें एक ऐसे प्रोग्राम के बारे में पता चला है जो ‘सेक्स सिमुलेटर ऐप्स’ की मदद से स्पैम टेक्स्ट मेसेजेस फैला रहा है। इसकी मदद से यूजर्स को टेक्स्ट मेसेज में सेक्सुअल कंटेंट (Sexual content) भेजे जा रहे हैं और बाद में इन्ही के कारण यूजर्स को ब्लैकमेल (Blackmail) किया जा रहा है।
इस तरह के मेसेज हिंदी, इंग्लिश समेत कुल 42 भाषाओं में भेजे जा रहे हैं। यूजर्स को पता भी नहीं लगता और वे इसका शिकार हो जाते हैं। यह ऐप एक मैलिशस ऐप है, जो डिवाइस को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे मेसेज में पहले ‘(आपका नाम), ये रहीं आपकी कुछ फोटो लिखा होता है और साथ में एक लिंक भी दिया होता है। कुछ यूजर्स को ऐसे मेसेज भी गए हैं कि उनकी कोई न्यूड फोटो लीक हो गई है और नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके वो देख सकते है। यूजर्स को ऐसे मेसेजेस में किसी ऐप का लिंक भी दिया जा सकता है, जो उन्हें वॉर्निंग देता है कि उनकी फोटो कहीं इस्तेमाल की गई हैं। आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करते हैं, अटैकर आप के हर फाइल टाइप (फोटो या टेक्स्ट) को बिना परमिशन के इनक्रिप्ट कर सकता है।
- Advertisement -