-
Advertisement

स्पीकर ओम बिरला ने निभाया 6 साल पुराना वादा, शहीद की बेटी की शादी में “मायरा” लेकर पहुंचे
Om Birla: पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान हेमराज मीणा (CRPF jawan Hemraj Meena)की पत्नी वीरांगना मधुबाला से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha speaker Om Birla)6 साल पहले भाई बन कर एक वादा किया था, जिसे निभाने वे उनकी की बेटी की शादी में भात (मायरा) लेकर पहुंचे। साल 2019 में जब पुलवामा हमले (Pulwama attack) में हेमराज मीणा शहीद हुए थे तब उनके परिजनों से बेटी की शादी में मामा बनकर सभी रस्में निभाने वादा किया था। बीते छह साल में राखी और भाईदूज पर हेमराज मीणा की पत्नी वीरांगना मधुबाला ने उन्हें राखी बांधी और तिलक किए। कोटा के सांगोाद में शहादत के 6 साल बाद शुक्रवार को जब हेमराज मीणा आंगन में पहली बार जश्न का माहौल था। वीरांगना मधुबाला सहित पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था। तो ओम बिरला ने भाई बनकर ना सिर्फ परिवार को संबल दिया, बल्कि अपना वचन भी निभाया। शादी में बिरला ने मायरा की सभी रस्में निभाई
लोकसभा अध्यक्ष बिरला के साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने वीरांगना मधुबाला को मायरा पहनाया। इस दौरान रीति-रिवाज के अनुसार स्पीकर बिरला ने वीरांगना मधुबाला को चुनरी ओढाई तो बहन ने बत्तीसी भी झिलाई और स्पीकर बिरला का तिलक व आरती की। स्पीकर बिरला ने शदीह हेमराज मीणा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान वीरांगना मधुबाला, स्पीकर बिरला व मौजूद सभी परिजन शहीद हेमराज को याद कर भावुक हो उठे।
संसदीय क्षेत्र के सांगोद (कोटा) में शहीद हेमराज मीणा जी व बहन वीरांगना मधुबाला जी की सुपुत्री रीना के विवाह के शुभ अवसर पर मायरा भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मन गर्व और आनंद से अभिभूत है कि हमारी बिटिया रीना अब अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रही है। यह अवसर न केवल परिवार के लिए… pic.twitter.com/PM8gihNb8b
— Om Birla (@ombirlakota) April 11, 2025
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि-”संसदीय क्षेत्र कोटा के सांगोद में शहीद हेमराज मीणा जी व बहन वीरांगना मधुबाला जी की सुपुत्री रीना के विवाह के शुभ अवसर पर मायरा भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मन गर्व और आनंद से अभिभूत है कि हमारी बिटिया रीना अब अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रही है। यह अवसर न केवल परिवार के लिए भावुकता से भरा है, बल्कि गौरव का भी क्षण है, जब वर्षों की स्नेहिल परवरिश, संस्कार और आशाओं का साकार रूप सामने आया है।
पंकज शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group