- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में सभी मंत्री मौजूद है।बैठक में अगले साल जून महीने में होने वाले इन्वेस्टर मीट एजेंडे पर चर्चा की जानी है।प्रदेश सरकार ने इस स्पेशल कैबिनेट मीटिंग के लिए सिर्फ इन्वेस्टर मीट का ही सिंगल एजेंडा रखा है। बताया गया कि प्रदेश में टूरिज्म, पावर प्रोजेक्ट्स सहित अन्य सेक्टर में निवेश पर रूपरेखा तैयार की जाएगी।
जाहिर है कि धर्मशाला में जून माह में प्रस्तावित इन्वेस्टर मीट की तैयारियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक से पहले सभी सदस्यों से चर्चा की और उनकी राय ली। धर्मशाला में होने वाले इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी को भी बुलाने की तैयारी है। सरकार देश-विदेश के निवेशकों को हिमाचल में आमंत्रित करके यहां निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी।
- Advertisement -