- Advertisement -
धर्मशाला। गर्वमेंट कॉलेज धर्मशाला में इंप्रूवमेंट के लिए स्पेशल चांस की परीक्षा देने पहुंचे स्टूडेंटृस आज उस वक्त हक्के-बक्के रह गए जब उन्हें पता चला की पेपर ही स्थगित हो गया है। उन्हें इस बात की सूचना धर्मशाला स्थित गर्वमेंट कॉलेज पहुंचकर मिली। आज बीए/बीएससी/बी कॉम पहले, दूसरे और तीसरे साल के डिविजन पेपर के लिए हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय की तरफ से इंप्रूवमेंट के लिए स्पेशल चांस की परीक्षा होनी थी। इसके लिए दूर-दूर से स्टूडेंटृस यहां पहुंचे थे। इनमें बाहरी राज्यों में नौकरी करने वाले स्टूडेंटृस के साथ-साथ चंबा, भरमौर से भी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। धर्मशाला उपचुनाव की मतगणना के चलते ही पेपर स्थगित किया गया है। पेपर देने पहुंचे भड़के स्टूडेंटृस का एचपीयू और प्रदेश सरकार के प्रति गहरा रोष है।
- Advertisement -