-
Advertisement
आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार सिसोदिया को कोर्ट ने पांच दिन के रिमांड पर भेजा
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले (Excise Policy Scam) में गिरफ्तार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है। अब सिसोदिया चार मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर रहेंगे। जांच एजेंसी ने कोर्ट से 5 दिनों के रिमांड की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है। सीबीआई (CBI) ने करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार (Arrest) किया था। इसी बीच आज सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ताओं ने देशभर में विरोध-प्रदर्शन (Protest) किया।
पुलिस व आप कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की
सीबीआई द्वारा दिल्ली के डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस (Police) और सुरक्षा बल तैनात रहा। दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर आप नेताओं ने काला रिबन बांधकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आप कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते रहे। पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
EMERGENCY LIKE SITUATION IN DELHI ‼️
PM Modi's Police forcibly enter the AAP office to arrest AAP volunteers!
The world's biggest party is so afraid of the world's smallest party? pic.twitter.com/gN4AIPRoWV
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2023
पुलिस ने आप दफ्तर (AAP Office) के बाहर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि इलाके में धारा 144 लागू है और प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। पुलिस आप दफ्तर के अंदर तक पहुंच गई।
17 नवंबर को नई शराब नीति को दी मंजूरी
दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Delhi Kejriwal Government) ने 17 नवंबर को नई शराब नीति (New Liquor Policy) को मंजूरी दी। इसके तहत दिल्ली में शराब की सरकारी दुकानों (Government Liquor Shops) को बंद कर दिया गया। नई नीति को लागू करने के लिए दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया था। हर जोन में 27 शराब की दुकानें थीं। इन दुकानों का मालिकाना हक जोन को जारी किए गए लाइसेंस के तहत दिया गया था। हर वार्ड में 2 से 3 वेंडर (Vendors) को शराब बेचने की अनुमति दी गई।