दूरदर्शन शिमला पर प्रसारित होगा नए साल का विशेष कार्यक्रम
Update: Sunday, December 30, 2018 @ 6:48 PM
- Advertisement -
शिमला। दूरदर्शन केंद्र शिमला नए साल की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को हिमाचल की लोक संस्कृति को लेकर एक घंटे का विशेष कार्यक्रम प्रसारित करेगा। दूरदर्शन केंद्र की सहायक निदेशक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि इस रंगारंग पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
अपर्ण गुप्ता ने कहा कि इस विशेष कार्यक्रम का पुन: प्रसारण एक जनवरी को शाम सवा चार से सवा पांच के बीच भी किया जाएगा। इनमें विक्की चौहान, कुलदीप शर्मा, केदार नेगी, ठाकुर दास राठी, कृष्ण वर्मा, एसी भारद्वाज, चारू शर्मा, रौशनी शर्मा, गीता भारद्वाज, केके भारद्वाज, हेमलता शर्मा और पूनम शर्मा शामिल हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट