-
Advertisement

बंजार के तांदी अग्निकांड प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज, सरकार ने जारी की अधिसूचना
Special Relief Package Tandi fire Victims :कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल के गांव तांदी के अग्निकांड प्रभावित परिवारों को हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package)का लाभ प्रदान किया जाएगा। सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना ( Notification)भी जारी कर दी है। इसके तहत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कच्चे व पक्के मकान के लिए पटवारी की रिपोर्ट पर सात लाख रुपये दिए जाएंगे। जिन लोगों के मकानों के आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है, उनको एक लाख रुपये व गोशाला के लिए 50,000 रुपये की राशि सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा आग की घटना से प्रभावित परिवारों (fire Victims)को 30 जून, 2025 तक किराये पर निजी आवास लेने के लिए 5,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) 13 जनवरी को तांदी गांव में हुए अग्निकांड के प्रभावितों से मिले थे। उन्होंने यहां पर पूरे गांव में हुए नुकसान का जायजा लिया थी और आग से प्रभावित सभी परिवारों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने का भरोसा दिया था। जाहिर है साल 2025 के पहले दिन कुल्लू जिला के तांदी गांव में 17 घरों और 6 गौशालाओं को अपनी चपेट में ले लिया और 100 से अधिक लोग बेघर हो गए थे।
संजू चौधरी