-
Advertisement

सैनिकों को दी नववर्ष की बधाई
Last Updated on January 1, 2020 by Deepak
शिमला। नए साल के उपलक्ष्य में बुधवार को विशेष सैनिक सम्मेलन (Special Sainik Sammelan) का आयोजन किया गया। इस दौरान ले. जनरल पीसी थिम्मैया, जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ सेना प्रशिक्षण कमान ने सभी पदों एवं सिविलियन स्टाफ के गत वर्ष में प्रशंसनीय कार्य को लेकर उन्हें शाबाशी दी। उन्होंने सभी सैनिकों एवं उनके परिवारों को नव वर्ष (New Year) की शुभकामनाएं दीं। आर्मी कमांडर ने प्रशिक्षण के क्षेत्र में सराहनीय भूमिका अदा करने के लिए सभी की प्रशंसा की। उन्होंने ‘‘टीम आरट्रैक’’ को प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू हस्ताक्षर एवं मित्र देशों की सेना के साथ सफल सहयोग के लिए सराहना भी की। आर्मी कमांडर ने सभी को शैक्षिक प्रशिक्षण और प्रशासन संबधी क्षेत्र में इसी तरह कार्य करने का आह्वान किया।