- Advertisement -
शिमला। कांगड़ा (Kangra) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में कांग्रेस सरकार के समय हेल्थ डिपार्टमेंट में खरीदी बॉयोमीट्रिक मशीन (Biometric machines) मामले में कांगड़ा की महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार विशेष सचिव (हेल्थ) डॉ. निपुण जिंदल ने मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। वह कल रिपोर्ट सचिव (हेल्थ) को सौपेंगे।
विशेष सचिव (हेल्थ) डॉ. निपुण जिंदल मामले की जांच को धर्मशाला (Dharamshala) के गए थे। धर्मशाला में उन्होंने दो दिन रुककर जांच की और सारा रिकॉर्ड जांचा। जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की। बता दें कि हाल ही में कांगड़ा में स्वास्थ्य विभाग में बॉयोमीट्रिक मशीनों (Biometric machines) की खरीद में सामने आए घोटाले का ठीकरा स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार (Health Minister Vipin Parmar) ने कांग्रेस सरकार पर फोड़ा था।
विपिन परमार ने कहा था कि इनकी खरीद कांग्रेस सरकार के समय में कांगड़ा स्थित महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज से हुई थी। इन मशीनों की कीमत अलग-अलग है। उन्होंने कहा था कि पूरे मामले की जांच चल रही है। 15 दिन के अंदर तथ्यात्मक रिपोर्ट के आदेश दिए हैं।
2017 में 66 संस्थानों में 82 बॉयोमीट्रिक मशीन (Biometric machines) खरीदी थीं, इसी तरह से 2018 में 18 व 2019 में 2 मशीनें खरीदी गई हैं। विपिन परमार ने कहा था कि पिछली सरकार के समय स्वास्थ्य निदेशक ने मशीन खरीद के आदेश दिए थे। इस मामले की जरूरी जांच चल रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जाहिर है कि कांगड़ा जिला में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों पर 15,000 रुपए की मशीन 40,120 रुपए में खरीदने का मामले सामने आया है। मशीनों की खरीद में उचित प्रक्रिया तक का पाल नहीं किया गया है।
- Advertisement -