- Advertisement -
शिमला/सोलन। ऐतिहासिक शिमला-कालका हेरिटेज ट्रैक पर आज सात महीने बाद स्पेशल ट्रेन चलाई गई। ये स्पेशल ट्रेन कालका से 11.10 बजे शिमला के लिए रवाना हुई। करीब छह घंटे का सफर तय कर ट्रेन साढ़े पांच बजे शिमला पहुंची। हालांकि, बुधवार को इस ट्रेन में तीन लोगों ने बुकिंग करवाई थी। लेकिन किसी वजह से ये लोग भी इस ट्रेन में सफर न कर पाए। इस तरह से खाली ट्रेन ही शिमला पहुंची। इस ट्रेन का शुरू होना पर्यटकों के लिए बड़ी राहत की बात है। पर्यटकों को हिमाचल की वादियों का दीदार करवाने के लिए रेलवे बोर्ड ने कालका से शिमला रेल मार्ग पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। ट्रेन 22 अक्तूबर को शिमला से वापस कालका के लिए चलेगी।
पहाड़ों में कालका से शिमला तक के सफर का पर्यटक खूब आनंद लेते हैं। साधारण कोच का किराया 330 रुपये है, जबकि फर्स्ट क्लास कोच का किराया 440 रुपये है। यह स्पेशल ट्रेन दो लग्जरी सहित सात डिब्बों के साथ शिमला पहुंची । ट्रेन में सीजेड श्रेणी के 3 डिब्बे, सीजेडआर श्रेणी का 1 डिब्बा, जीएस श्रेणी का 1 डिब्बा, और एफसीजेड श्रेणी के 2 डिब्बे हैं।
- Advertisement -