- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (Skill Development Corporation) के सौजन्य से स्किल इंडिया कार्यक्रम (Skill India program) के अंतर्गत युवाओं के कौशल विकास के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं ताकि युवा रोजगार प्राप्त करने में सक्षम हो सकें। जिला समन्वयक सुधीर भाटिया ने बताया कि इसी दिशा में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम आगे आने वाले सत्र से राजकीय महाविद्यालय कॉलेज धर्मशाला (Dharamshala) में ग्रेजुएट एड-ऑन प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। इसके तहत आज गवर्नमेंट कॉलेज धर्मशाला में नुक्कड़ नाटक एवं सेमिनार के माध्यम से इस परियोजना के फायदों से छात्रों एवं अध्यापकों को अवगत करवाया गया।
ग्रेजुएट एड-ऑन प्रोग्राम का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के फ्लैगशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम (Training program) के तहत हिमाचल प्रदेश के 15 गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के अंतिम वर्ष के अंडरग्रेजुएट छात्रों को सोशल मीडिया मैनेजर एवं एकाउंट्स एग्जीक्यूटिव जैसे कोर्सेस में प्रशिक्षित करना है। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम, कौशल विकास की अपनी प्रमुख परियोजना के तहत, युवाओ को पर्याप्त संख्या में रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से एशियाई डेवलपमेंट बैंक के साथ हाथ मिलाते हुए ग्रेजुएट एड-ऑन प्रोग्राम को शुरू किया है। जिसमे हिमाचल प्रदेश के युवाओ को तीन क्षेत्रों मीडिया और मनोरंजन, आईटी- आईटीएस और बीएफएसआई में प्रशिक्षित किया जाएगा।
- Advertisement -