-
Advertisement
हिमाचल: तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ हवा में लटकी, पांच लोग थे सवार
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। यह कार डिवाइडर (Divider) पर चढ़ गई और हवा में लटक गई। गनीमत रही कि इस हादसे (Accident) में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन कार को देखकर लोगों के मुंह से एक ही बात निकल रही थी कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई की कहावत चरितार्थ हो गई। बता दें कि रविवार सुबह सपरून चौक के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़कर हवा में लटक गई। हरियाणा नंबर की इस कार (Car) में पांच लोग सवार बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:सेब से लदा ट्रक हुआ हादसे का शिकार, युवक की गई जान
यह लोग पानीपत से शिमला घूमने जा रहे थे। इसी बीच सुबह के समय सपरून चौक के पास दोहरी दीवार में कार फोरलेन सड़क के डिवाइडर पर लटक गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ। इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। यहां तक की सभी कार सवार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जबकि बाइक सवार मौके से निकल गया। हादसे के बाद कार सड़क की दूसरी लेन में चली जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group